परीक्षा के लिए जा रही छात्राओं की बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, सीवान में मची अफरातफरी, 10 छात्राएं घायल
सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में परीक्षा देने जा रही छात्राओं के साथ एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, गुठनी थाना क्षेत्र से एक बोलेरो में लगभग एक दर्जन छात्राएं वीएम इंटर कॉलेज सेंटर पर परीक्षा देने जा रही थीं। इसी दौरान, मैरवा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बोलेरो को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। गाड़ी में सवार छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगीं। घायल छात्राओं को इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां करीब 10 छात्राओं का इलाज चल रहा है।
क्या कहती है पुलिस:
गुठनी थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति सामान्य है। टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की तलाश जारी है।