Ghazipur News: पिकअप चालक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Ghazipur News: पिकअप चालक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

गाजीपुर जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव में एक मैजिक चालक ने पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर रविवार की रात फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक के बच्चे मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराते हुए प्रताड़ित करने और 50 हजार रुपये तक रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं सोमवार की सुबह शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई। शव को थाने में रखकर ग्रामीण मृतक के परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। ऐसे में तनावपूर्ण माहौल रहा।

मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता (54) रविवार की रात घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। उसके बेटे और बेटी के मुताबिक 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर आ रहा था। अचानक बाइक सवार एक नाबालिग उससे टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

आरोप है कि तरह-तरह से पुलिस प्रताड़ित व बेवजह पैसे की मांग कर रही थी। जबकि राकेश घायल किशोर के दवा, इलाज का पैसा स्वयं देने को तैयार था, लेकिन पुलिस घटना के दिन से लगातार प्रताड़ित कर रही थी। दो- तीन दिन पहले ही गाड़ी थाने से छुड़ाकार लाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों