आईटी इंजीनियर के साथ 88 लाख की साइबर ठगी: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर रायपुर में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा

रायपुर में एक आईटी इंजीनियर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 88 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम ठग ली गई। नोएडा की टेक महिंद्रा कंपनी में कार्यरत 42 वर्षीय रश्मि शर्मा, जो काम के सिलसिले में रायपुर के होटल क्लार्क इन में ठहरी हुई थीं, साइबर अपराधियों के जाल में फंस गईं।
रश्मि शर्मा ने गूगल पर शेयर बाजार से संबंधित विज्ञापन देखा और उस पर क्लिक किया। इस विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें “एवेडेंस स्पार्क ट्रेडिंग प्रोग्राम” के नाम से एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें मेंटर नरेश राठी ने भारी मुनाफे का लालच दिया। शुरुआत में, नरेश ने आईपीओ एलोकेशन के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराने की सलाह दी। रश्मि ने विश्वास करते हुए आठ जुलाई से सात अगस्त तक कुल 88 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
हालांकि, जब उन्हें शेयरों में कोई लाभ नहीं मिला और उनके पैसे भी वापस नहीं हुए, तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा। इसके बाद, न केवल उन्हें उस वॉट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया, बल्कि आरोपियों के सभी फोन नंबर भी बंद हो गए। परेशान होकर रश्मि ने रायपुर रेंज साइबर थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।
रश्मि शर्मा के साथ हुई इस ठगी ने साइबर सुरक्षा की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह घटना उन लोगों के लिए चेतावनी है जो ऑनलाइन निवेश के चक्कर में आते हैं।