बरेली में 3385 वक्फ संपत्तियां, 2000 सरकारी, प्रमुख धर्मस्थल भी शामिल

Waqf-Board

बरेली जिले में वक्फ संपत्तियों को लेकर हाल ही में शासन द्वारा कराई गई एक जांच में कई अहम जानकारी सामने आई है। जिले में कुल 3,385 वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से लगभग दो हजार सरकारी संपत्तियां हैं। इन सरकारी संपत्तियों का कुल रकबा करीब 330.518 हेक्टेयर है, और इनका विवरण 1986 के सरकारी गजट और रजिस्टर 37 में दर्ज है। इसमें से करीब 700 संपत्तियां नगर निगम क्षेत्र में स्थित हैं, जिनमें कुछ प्रमुख धार्मिक स्थल भी शामिल हैं, हालांकि इनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

इस जांच के तहत, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने राजस्व विभाग को 3,385 वक्फ संपत्तियों की सूची सौंपी थी। इसके बाद तहसीलवार एसडीएम ने इन संपत्तियों की जांच की, और पाया कि दो हजार संपत्तियां सरकारी हैं। बहेड़ी तहसील में सबसे ज्यादा 554 वक्फ संपत्तियां सरकारी पाई गईं, जबकि फरीदपुर तहसील में सबसे कम 146 वक्फ संपत्तियां सरकारी श्रेणी में आईं। सदर तहसील में सरकारी वक्फ संपत्तियों का कुल रकबा 80.827 हेक्टेयर है।इसके अलावा, वक्फ बोर्ड की सूची में दर्ज संपत्तियों के अलावा 1,290 और संपत्तियां भी हैं, जिनका उल्लेख पुराने दस्तावेजों, जैसे 1359 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड में मिलता है। हालांकि, इन संपत्तियों का कोई विवरण राजस्व विभाग के पास नहीं है, और विभाग इन संपत्तियों की पहचान करने में असमर्थ है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि शासन के निर्देश पर गजट और रजिस्टर 37 में दर्ज संपत्तियों की जांच की गई, और लखनऊ में हुई बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि जिले की दो हजार वक्फ संपत्तियां सरकारी श्रेणी में आती हैं। इन संपत्तियों के नाम अभी गोपनीय रखे गए हैं।एडीएम प्रशासन दिनेश ने भी इस बारे में बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में वक्फ संपत्तियों की जांच की गई, और 2,000 वक्फ संपत्तियां सरकारी श्रेणी में पाई गईं। इसके बाद पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *