कपिल शर्मा: धमकियों के बावजूद नहीं रुके, कॉमेडी फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू

कपिल शर्मा: धमकियों के बावजूद नहीं रुके, कॉमेडी फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू

कपिल शर्मा टीवी पर बतौर कॉमेडियन एक जाना-माना नाम हैं। साथ ही वह फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। कॉमेडी जॉनर की कुछ फिल्में कपिल शर्मा ने की हैं। साल 2015 में उनकी एक फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने भी पसंद किया था। इसी फिल्म के सीक्वल की शूटिंग कपिल शर्मा ने शुरू कर दी है।

फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस कॉमेडी फिल्म में भी दर्शकों को उनका कॉमिक अंदाज पसंद आया। अब इसी फिल्म के सीक्वल की शूटिंग कपिल शर्मा कर रहे हैं। वह ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।

इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी निर्देशित कर रहे हैं। कपिल की फिल्म का निर्माण रतन जैन और गणेश जैन की वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है।

फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह भी नजर आएंगे। मननोज भी बतौर कॉमिक एक्टर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जहां तक कपिल की बात है तो वह पिछले साल फिल्म ‘क्रू’ में भी नजर आए थे, इस फिल्म में तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर लीड रोल में दिखीं।

कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है।कपिल के अलावा राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सिंगर सुगंधा मिश्रा को भी ऐसी ही धमकी मिली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का बताया जा रहा है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी को जान से मारने की धमकी मिल रही है, इसमें सलमान खान और शाहरुख खान के नाम भी शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों