एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी: गाजियाबाद कोर्ट ने थानाध्यक्ष को FIR दर्ज करने का दिया आदेश

अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-3 गाजियाबाद की जज प्रतिभा ने यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके गिरोह के खिलाफ धमकियों और साजिशों के आरोप में थानाध्यक्ष नंदग्राम को प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर विवेचना का निर्देश दिया है।
राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले सौरभ गुप्ता ने अपने प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि वह और उनके भाई गौरव गुप्ता नोएडा में चल रहे सांप के विष की तस्करी मामले में शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह हैं। उन्होंने दावा किया कि एल्विश यादव और उनके गिरोह द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है और उनके घर और गाड़ियों की रेकी की जा रही है। गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने या झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है।