दिल्ली में लंबे समय बाद एयर क्वालिटी में सुधार, AQI 200 से नीचे; जानें ताज़ा हालात

iit-delhi-study-on-air-pollution-044418703-16x9

राजधानी में हवा की गति बदलने से वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। ऐसे में लंबे समय के बाद लोगों को खराब हवा से फौरी राहत मिली है। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि शनिवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। कमोबेश यही स्थिति अगले तीन से चार दिन तक रह सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 दर्ज किया गया। इसमें बुधवार की तुलना में 58 अंकों की कमी दर्ज की गई। वहीं, अधिकतर इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। हालांकि, कुछ इलाकों में हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, हवा उत्तर-पश्चिम से चली। हवा की गति 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। ऐसे में स्मॉग की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही हवा खराब श्रेणी में रह सकती है। आईआईटीएम के अनुसार, वेंटिलेशन इंडेक्स 10500 वर्ग मीटर रहा। वहीं, अगले 24 घंटे में यह 6000 वर्ग मीटर दर्ज किया जा सकता है। मिक्सिंग डेप्थ 1350 मीटर रही।

एनसीआर में प्रदूषित शहरों का एक्यूआई
दिल्ली——–199
गुरुग्राम——-154
फरीदाबाद—–105
ग्रेटर नोएडा—-100
गाजियाबाद—–92
नोएडा——–82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों