दिल्ली चुनाव: कानून-व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, अमित शाह पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। अपने भाषण में उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को जमकर कोसा और कई मुद्दे उठाए। इन्हीं में से एक मुद्दे को लेकर केजरीवाल ने उनकी तारीफ की है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गाइड करने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सड़कों पर खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं। पूरी दिल्ली दहशत में है। दिल्ली को गैंगस्टर्स के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता।
केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए। उन्होंने एक बहुत अच्छी बात कही जिसका पूरी दिल्ली के लोग समर्थन करते हैं। योगी आदित्यनाथ ने मुद्दा उठाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमा गई है। मैं और दिल्ली के लोग उनकी इस बात से 100 फीसद सहमत हैं।
चैन स्नेचिंग, चोरियां और डकैतियां हो रही हैं:
उन्होंने कहा, दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टर्स घूम रहे हैं। दिल्ली में 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के ग्रुप हैं, जिन्होंने पूरी दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट लिया है और खुलेआम व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। व्यापारियों को फोन आ रहे हैं कि 3-4 करोड़ दे दो, वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।