हाथरस हत्याकांड: आर्थिक तंगी और किराये पर निर्भर था परिवार, एक साल से नहीं हो रही थी किस्तें

हाथरस हत्याकांड: आर्थिक तंगी और किराये पर निर्भर था परिवार, एक साल से नहीं हो रही थी किस्तें

शिक्षक छोटेलाल गौतम का परिवार इन दिनों बेहद आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था। लकवा होने के चलते कॉलेज नहीं जा पा रहे थे और उनका वेतन तक रुक गया था। देयकों का भी भुगतान नहीं हो रहा था।

हालात ये थे कि एक वर्ष से मकान व कार के ऋण की किस्तें भी जमा नहीं हो पा रही थीं। परिवार में हुई इस वारदात की खबर पर आए साथी शिक्षकों में इस बात को लेकर खासा रोष दिखा।

छोटेलाल गौतम वर्ष 2003 में मीतई के जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता पद पर ज्वाइन किया था। वे क्षेत्र में अच्छे शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। चार वर्ष पहले ही वे अपने इस मकान में आए थे।इससे पहले विभव नगर में किराए के मकान में रहते थे। 22 फरवरी 2024 की रात ब्रेन हेमरेज होने के दौरान लकवा हुआ था। तब से अब तक इलाज होने के बाद भी ज्यादा सुधार नहीं हो सका था।

इस दौरान से ही विद्यालय की ओर से वेतन नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि मेडिकल क्लेम करने के बाद भी अन्य देयों का भुगतान भी नहीं किया गया। इसके चलते घर में आर्थिक तंगी की स्थिति बनी हुई थी।

यहां मौजूद शिक्षकों ने बताया कि एडी हेल्थ के जरिए भी रिपोर्ट तैयार कराकर डीआईओएस कार्यालय में भेजी गई थी, लेकिन फिर भी कोई भुगतान नहीं किया गया। मकान के प्रथम तल को किराए पर देने के चलते परिवार का पालन पोषण चल रहा था। बीमार होने के चलते खर्चे भी अधिक हो रहे थे। एक वर्ष से तो कार व मकान के ऋण की किश्तें भी जमा नहीं हो पाई थीं। इधर, भुगतान न होने के चलते घटना पर पहुंचे शिक्षकों में रोष दिखाई दिया। शासनादेश के अनुसार स्वस्थ होकर वापस आने के बाद ही वेतन निकलने का प्रावधान है। पिछले सप्ताह विद्यालय का कंट्रोलर नामित कर दिया गया है। वह वेतन बिल बनकर भेजेंगे तब शिक्षक का वेतन निकल सकेगा

मासूम विधि व सृष्टि का देर शाम को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद दोनों मासूमों के शवों को उनके ननिहाल पक्ष से मामा आदि रिश्तेदार अपने साथ घर ले गए। यहां से कलवारी स्थित श्मसान में अंतिम संस्कार किया गया। माता -पिता का अलीगढ़ में उपचार होने के चलते बिना माता पिता के ही दोनों का अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर कॉलोनी वासियों व रिश्तेदारों की आंखें नम थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों