Delhi Election 2025: सत्ता का संग्राम… कस्तूरबा नगर की जनता ने बताई इलाके की समस्याएं, ग्राउंड रिपोर्ट

election news cover delhi ncr
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम जनता के बीच पहुंचा है। आज पहले अमर उजाला की टीम ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से बात की और अब यह चुनावी रथ कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा है। आम आदमी पार्टी ने यहां रमेश पहलवान को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा से नीरज बसोया तो अभिषेक दत्त को कांग्रेस ने टिकट दिया है। दिल्ली में सबसे कम कस्तूरबा नगर सीट पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।
कस्तूरबा नगर की एक महिला मतदाता ने कहा कि घर में सीवर का पानी भरा पड़ा है। एक साल से इस समस्या से हम परेशान हैं। वहीं, एक अन्य मतदाता ने कहा कि सीवर की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है।
एक और मतदाता ने कहा कि यहां पानी, सीवर, सड़क की समस्या है। पॉश कॉलोनी में सुविधाएं नहीं हैं। यहां सफाईकर्मी बाहर से सीवर को आकर साफ करके चले जाते हैं, लेकिन घरों के अंदर कोई ध्यान नहीं देता। अंदर घरों में बदबू हो गई है, लोग बीमार होने लगे हैं।
एक अन्य मतदाता ने कहा कि पानी की समस्या है, रात को दो बजे पानी आता है। हफ्ते में एक-दो दिन गंदा पानी आता ही आता है। सीवर का मुद्दा यहां सबसे बड़ा है।