Delhi Election: पहली विधानसभा के 6 सदस्य फिर से चुनावी मैदान में

Rahul_Gandhi_Arvind_Kejriwal_Narendra_Modi__PTI_1734275945140_1734275971285

ब्रह्म सिंह तंवर, हारुन यूसुफ, जय किशन, कृष्णा तीरथ, मुकेश शर्मा और राजकुमार चौहान ऐसे नेता हैं जो दिल्ली विधानसभा के पहले चुनाव यानी 1993 में जीतने में सफल रहे थे और अब ये सभी 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। ये सभी नेता दिल्ली की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।ब्रह्म सिंह तंवर को आम आदमी पार्टी (AAP) ने छतरपुर से उम्मीदवार बनाया है। तंवर पहले भाजपा के टिकट पर 1993, 1998 और 2013 में महरौली और छतरपुर से चुनाव जीत चुके हैं और पिछले साल AAP में शामिल हुए थे।

हारुन यूसुफ ने 1993 से लेकर 2013 तक कांग्रेस के टिकट पर पांच बार बल्लीमारान से चुनाव जीतने के बाद शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री पद भी संभाला था। हालांकि, 2015 और 2020 में उन्हें आप के इमरान हुसैन से हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी वह कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
जय किशन सुल्तानपुर माजरा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। 1993 और 1998 में उन्होंने कांग्रेस को जीत दिलाई थी और फिर 2003 से 2013 तक लगातार चुनाव जीतते रहे। इस बार उनका मुकाबला आप के मौजूदा विधायक मुकेश अहलावत से है।
मुकेश शर्मा ने 1993, 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर चार बार विधायक बनने का गौरव हासिल किया था। हालांकि, 2013 और 2015 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर उत्तम नगर से चुनाव लड़ रहे हैं।

कृष्णा तीरथ पटेल नगर से तीन बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनीं (1993, 1998, 2003)। वे शीला दीक्षित सरकार में मंत्री और दिल्ली विधानसभा की स्पीकर भी रही थीं। हालांकि, 2015 में उन्होंने भाजपा जॉइन किया और हार गईं, फिर 2020 में कांग्रेस में लौटने के बावजूद हार का सामना किया।राजकुमार चौहान मंगोलपुरी सीट से चार बार (1993, 1998, 2003, 2008) कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे, लेकिन 2013 और 2015 में उन्हें आप की राखी बिड़ला से हार मिली। अब भाजपा ने उन्हें मंगोलपुरी से अपना उम्मीदवार बनाया है।इन नेताओं ने दिल्ली की राजनीति में लंबा सफर तय किया है और अब 2025 में फिर से अपनी ताकत आज़मा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों