Dhoom Dhaam Teaser : नए नवेले जोड़े की पहली रात की कहानी को दिखाया जाने वाला है

dhoom dhaam
फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद नेटफ्लिक्स ने धूम-धाम का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है। 1:32 सेकंड के टीजर में आपको शादीशुदा जोड़े की पहली रात में मचने वाली उथल-पुथल के बारे में जानने को मिलेगा। टीजर की खास बात ये भी है कि फिल्म में साल 1993 में आई मूवी आंखे का मशहूर गाना ओ लाल दुपट्टे वाली का इस्तेमाल किया गया है। ये गाना अपने आप में ही दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए काफी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म कब और कहां रिलीज होगी। 

टीजर में क्या था खास?

बात करें फिल्म के टीजर की तो इसे देखकर लगता है कि इसमें एक नए नवेले जोड़े की पहली रात की कहानी को दिखाया जाने वाला है। टीजर की शुरुआत कपल के बेड पर सजाए फूलों से होती है जिस पर दोनों बैठे एक दूसरे को देख रहे होते हैं।
इससे पहले की प्रतीक गांधी आगे कोई कदम बढ़ाते कमरे में गुंडे घुस आते हैं। इसके बाद चार्ली नाम के आदमी को ढूंढने में कपल की जिंदगी एक रात के अंदर पूरी तरह से बदल जाती है।

कब रिलीज होगी फिल्म

बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फरवरी के महीने में रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस वैलेंटाइन डे पर, वीर और कोयल की शादी मनाई जाएगी, धूमधाम और खूब सारे धमाके के साथ। धूम धाम 14 फरवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।’ तो अगर आप जानना चाहते हैं कि कोयल और वीर की शादी में क्या तूफान मचता है तो 14 फरवरी की डेट सेव कर लें।

यामी गौतम और प्रतीक गांधी का वर्क फ्रंट

यामी गौतम को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 में देखा गया था। इस फिल्म में वो एक ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थीं। इसके अलावा प्रतीक गांधी को फिल्म अग्नि में देखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब ये दोनों एक्टर्स एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों