BiggBoss18: बिग बॉस से हारने के बाद रजत दलाल का दिल भारी हो गया

विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार रहा। मंच की शोभा बढ़ाने के लिए स्काई फोर्स के अभिनेता वीर पहाड़िया और लवयापा के प्रमोशन के लिए आमिर खान (Aamir Khan) आए थे। शानदार परफॉर्मेंस के बीच करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को विनर अनाउंस किया गया।
करणवीर मेहरा से बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को हार का सामना करना पड़ा। वह फर्स्ट रनर-अप रहे, जबकि मजबूत कंटेस्टेंट्स में शुमार रजत दलाल सेकंड रनर-अप रहे। रजत दलाल बिग बॉस 18 के विनर माने जा रहे थे। उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग और क्रेज तो यही साबित कर रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बिग बॉस से हारने के बाद उनका दिल भारी हो गया।
हार के बाद रजत का रिएक्शन
बिग बॉस से निकलते ही रजत दलाल ने अपनी हार पर रिएक्शन दिया। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगा, जिन भी लोगों ने चुना था यहां लाने के लिए, बहुत-बहुत शुक्रिया। जीवन में जितना भी कंपीट किया है, चाहे पढ़ाई थी या खेल में कंपीट करना था, कभी दूसरे प्लेस के लिए नहीं खेला। वहां कभी ऐसा होता था कि 2-3 आता था तो दूसरा मौका मिलता था। बस थोड़ा भारी लग रहा है। बस ठीक है।”
रजत की हार से टूटा एल्विश का दिल
रजत दलाल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी हार के बाद एक भावुक पोस्ट भी किया है। उन्होंने बिग बॉस की जर्नी का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप सभी को बहुत सारा प्यार। जितनी उम्मीद नहीं थी उससे ज्यादा प्यार मिला आप सबका। इसी को अपनी जीत मान के अब जिंदगी में आगे बढ़ेंगे। एक बार फिर आप सबका दिल से शुक्रिया।”
इस पोस्ट पर पवित्रा पुनिया ने कमेंट कर उन्हें विनर बताया है। बिग बॉस के घर में रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंचे एल्विश यादव को उनकी हार का गम है। उन्होंने कमेंट में ब्रोकन हार्ट की इमोजी शेयर की है। एक ने कहा कि उन्होंने ट्रॉफी भले न जीती हो, लेकिन दिल जरूर जीत लिया है। सेलेब्स के साथ-साथ लोग रजत के गेम की तारीफ कर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं।