Bada Naam Karenge Trailer: राजश्री प्रोडक्शन की वैल्यूज के साथ पेश की गई दिल छू लेने वाली कहानी

Bada Naam Karenge Trailer: राजश्री प्रोडक्शन की वैल्यूज के साथ पेश की गई दिल छू लेने वाली कहानी

राजश्री प्रोडक्शंस और सूरज बड़जात्या की खासियत है कि वे फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी वैल्यूज के साथ, थॉट्स के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं। इस चलन को आगे बढ़ाते हुए राजश्री प्रोडक्शन ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है।

राजश्री प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या की पहली वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ। क्या खास है इस ट्रेलर में? और कब आ रही है यह सीरीज, जानिए?

राजश्री प्रोडक्शन की इस वेब सीरीज का प्रीमियर 7 फरवरी को सोनी लिव पर होगा। फरवरी महीने में यह वैलेंटाइन वीक है यानी प्यार का सप्ताह। राजश्री की इस वेब सीरीज की कहानी भी एक लव स्टोरी है, साथ ही इसमें फैमिली वैल्यूज भी शामिल हैं। ऐसे में फरवरी का महीना इस सीरीज को प्रीमियर करने के लिए बिल्कुल सही नजर आता है। सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ को पलाश वासवानी ने निर्देशित किया है।

ट्रेलर में ‘बड़ा नाम करेंगे’ की कहानी की शुरुआत ऋषभ और सुरभि के किरदारों से होती है, जो लॉकडाउन में एक जगह पर साथ फंस जाते हैं। इस मुश्किल से निकलने के बाद उन्हें लगता है कि दोबारा मुलाकात नहीं होगी लेकिन आगे इनका ही रिश्ता एक-दूसरे को आ जाता है। परिवार इनकी शादी तय कर देता है। आगे कहानी में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं कि परिवार ही इनकी शादी ना करने का फैसला लेता है। लेकिन तब तक दोनों को प्यार हो चुका होता है।

कैसे ये दोनों अपने प्यार को पाएंगे, परिवार को मानेंगे, यही सीरीज की कहानी है। लेकिन कहानी को राजश्री ने अपने ही जाने-पहचाने अंदाज में बनाया है। दर्शकों को भी राजश्री की फिल्में, सीरियल, उनकी फैमिली वैल्यूज के कारण पसंद आते हैं। सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ में कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी और प्रियंवदा कांत जैसे कई उम्दा कलाकारों की टीम भी शामिल है।

सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ के प्रोड्यूसर सूरज आर. बड़जात्या कहते हैं, ‘डायरेक्टर पलाश ने सीरीज की कहानी को जीवंत कर दिया है। हमारी सीरीज मॉर्डन और फैमिली वैल्यूज दोनों को लेकर चलती है। यह दो पीढ़ियों के बीच के फर्क को भी कम करती है।’ वहीं डायरेक्टर पलाश वासवानी कहते हैं, ‘स्क्रीन पर प्यारा सा रोमांस गायब है। हम उसी रोमांस को वापस ला रहे हैं। यह सीरीज परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों