प्रशांत किशोर ने हवन कर अनशन तोड़ा, गंगा स्नान के बाद हाईकोर्ट में बीपीएससी केस की सुनवाई

IMG_2329

बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने आखिरकार अपना अनशन समाप्त कर दिया। वह दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे थे और 14 दिनों के बाद एलसीटी घाट स्थित जनसुराज आश्रम में हवन-पूजन के बाद जूस पीकर अनशन तोड़ा। इसके पहले उन्होंने गंगा नदी में डुबकी भी लगाई और बापू को प्रणाम किया। जनसुराज की ओर से यह बताया गया कि प्रशांत किशोर ने युवाओं और जनसुराज परिवार के सम्मान में अपना अनशन खत्म किया है।

 

इसके साथ ही, पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर सुनवाई हुई, जिसमें जनसुराज की ओर से वकील वाईवी गिरी ने पक्ष रखा। वकील प्रणव कुमार ने आर्टिकल 226 के तहत याचिका दायर की थी, जिसमें यह मांग की गई थी कि जब तक दुबारा परीक्षा न हो, तब तक 70वीं पीटी का परिणाम घोषित न किया जाए। हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला लिखवाया, लेकिन इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

 

इससे पहले, जनसुराज ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकारने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को पटना हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *