BiggBoss18: शिल्पा शिरोडकर बीबी हाउस से बाहर हो गई हैं, विनर से लेकर घर से जुड़े कई राजों पर खुलकर बात की

टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) के बेहद करीब पहुंच चुका है। वीकेंड का वार से पहले ही घर से एक मजबूत कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया। अब घर के अंदर 6 सदस्य बाकी है, जिनमें से पांच प्रतियोगी फिनाले वीक में पहुंच जाएंगे। जी हां, बीबी हाउस से करण और विवियन की वजह से चर्चा में रहने वाली शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बाहर हो गई हैं। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि उनका एविक्शन खास अंदाज में किया गया।
जियो सिनेमा पर शिल्पा शिरोडकर का लॉगआउट वीडियो शेयर किया गया। इस इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस के विनर से लेकर घर से जुड़े कई राजों पर खुलकर बात की है। बिग बॉस लवर्स जानते हैं कि घर के अंदर शिल्पा अक्सर करण और विवियन में से किसी एक को चुनने की वजह से विवादों में घिर जाती थीं। शो के होस्ट सलमान ने भी कई बार वीकेंड का वार एपिसोड पर उनकी दोस्ती पर सवाल खड़े किए।
विवियन या करण को नहीं जीतना चाहती हैं शिल्पा
शिल्पा के फैंस को लग रहा था कि वह करण या विवियन में से किसी एक को जीतते हुए देखना चाहती हैं, लेकिन असल में वह ऐसा नहीं चाहती हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने कर दिया है। सवाल खड़ा होता है कि अपने दो पसंदीदा कंटेस्टेंट को छोड़कर वह किसे ट्रॉफी का असली हकदार मानती हैं।
चुम दरांग को मनती हैं बिग बॉस 18 की विनर
शिल्पा शिरोडकर ने विनर के नाम का खुलासा करते हुए कहा, मेरी घर में सबसे अच्छी दोस्त चुम दरांग से हुई। वह दिल की बहुत साफ है और उन्होंने कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की। इस वजह से मैं चाहती हूं कि चुम दरांग ही बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम करें। बता दें कि बिग बॉस हाउस में चुम दरांग और शिल्पा की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी।
करण और चुम का रिश्ता है असली
शिल्पा शिरोडकर ने करण और चुम के रिश्ते को लेकर कहा, ‘मैं घर के अंदर रही हूं और दोनों का रिश्ता बिल्कुल रियल है। घर के बाहर जाकर क्या होगा और क्या नहीं। इस बारे में मैं नहीं जानती हूं, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं।’
शिल्पा ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि वह घर से बाहर रजत दलाल से बिल्कुल भी नहीं मिलना चाहती हैं। इसकी वजह बताते उन्होंने कहा, ‘मेरी घर में रजत के साथ कभी भी नहीं बनी। रजत लोगों को अपनी एक नटखट साइड दिखाया है कि वह मासूस है, लेकिन रियल में वह ऐसा नहीं है। मैं ऐसे इंसान के साथ आगे जाकर किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं निभाने वाली हूं।’