Karishma Tanna : चिंता जाहिर की है,कहा ” यह घटना सभी के लिए एक वेकअप कॉल है”

सैफ अली खान के साथ उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर हुए हादसे पर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने प्रतिक्रिया देते हुए चिंता जाहिर की है। चर्चित अदाकारा का कहना है कि यह घटना सभी के लिए एक वेकअप कॉल है। उन्होंने अपने घर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी बात की। साथ ही सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। करिश्मा तन्ना, सैफ और करीना की पड़ोसी हैं।
बोलीं- मैं भी अपनी सिक्योरिटी से बात करती हूं
करिश्मा तन्ना रोजाना की तरह आज भी जिम गईं। इस दौरान उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया। अभिनेत्री से पैप्स ने सैफ के साथ घटी घटना का जिक्र किया। इस पर करिश्मा तन्ना ने कहा, ‘हां, मुझे पता है। बहुत बुरा लग रहा है। यह सभी के लिए वेकअप कॉल है। यह सच में बहुत खराब बात है। दुख हो रहा है। मैं भी अपनी सिक्योरिटी से बात करती हूं। मेरी कामना है कि सैफ अली खान जल्दी स्वस्थ हों’। यह वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।
अन्य सितारों ने भी जताया दुख
करिश्मा तन्ना के अलावा कई और सितारों ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की है। अभिनेता चिरंजीवी ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये द्वारा किए गए हमले की खबर से बेहद व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।’ इसके अलावा रवि किशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह दुखद है। वह मेरे दोस्त और साथी कलाकार हैं। मुंबई पुलिस जांच कर रही है और चोर पकड़ा जाएगा। मैं उनके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’
सैफ की टीम ने जारी किया बयान
अभिनेता सैफ अली खान की सेहत पर उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।’