दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का खुलासा: पंचकूला तिहरे हत्याकांड में 20 लाख की सुपारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के पंचकूला में हुए तिहरे हत्याकांड में नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, शूटरों को मर्डर की ऐवज में 20 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से 17 लाख की पेमेंट पहले ही तीन किश्तों में कर दी गई थी। बाकी का पैसा मिलना अभी बाकी था।
पुलिस ने पिछले हफ्ते ही बेंगलुरु से गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू को गिरफ्तार किया था। साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों शूटरों ने खुलासा किया है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कहने पर उन्होंने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। मृतक विनीत उर्फ विक्की ने मंजित महाल गिरोह के साथ मिलकर नंदू के जीजा डॉक्टर सुनील की हत्या कर दी थी। जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए नंदू ने इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया। नौ साल बाद अपने जीजा की हत्या का बदला लिया है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा पिछले सप्ताह बेंगलुरु से गिरफ्तार किए गए साहिल उर्फ पोली (27) और विजय गहलोत उर्फ काली (37) ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उनके सहयोगियों ने पंचकुला हत्याओं के बारे में समाचार रिपोर्टों के स्क्रीनशॉट दिल्ली स्थित तीन व्यापारियों को भी भेजे थे। जब तक उन्होंने जबरन वसूली की रकम नहीं दी, उन्हें इसी तरह की ‘सजा’ देने की धमकी दी गई।