UP: शाहजहांपुर में युवक ने “Good Bye” लिखकर जहर पीने का वीडियो बनाया, मेटा के अलर्ट पर पुलिस ने बचाई जान

UP: शाहजहांपुर में युवक ने “Good Bye” लिखकर जहर पीने का वीडियो बनाया, मेटा के अलर्ट पर पुलिस ने बचाई जान

शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मजाक-मजाक में युवक ने चूहामार दवा को पानी में घोलकर पीते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सीएचसी ले आई।

यहां डॉक्टर ने इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया। पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंपते हुए सख्त हिदायत दी है।

मामला सिंधौली थाना क्षेत्र का है। शाहजहांपुर पुलिस की साइबर सेल को मेटा कंपनी की ओर से मंगलवार रात करीब 02:30 बजे अलर्ट मिला, जिसमें सिंधौली के एक युवक द्वारा आत्महत्या संबंधी पोस्ट, फोटो-वीडियो प्राप्त हुए। साइबर सेल ने तत्काल सिंधौली थाना प्रभारी को वीडियो, मोबाइल नंबर व लोकेशन उपलब्ध कराई।
एसआई सुरेंद्र पाल सिंह सिपाहियों के साथ लोकेशन पर पहुंचे और युवक को लेकर तुरंत सिंधौली सीएचसी आए। यहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को दवाई दी। बताया जा रहा है कि मुंह में जहर भरने के कारण युवक पर थोड़ा असर हुआ था। इसके बाद डॉक्टर और पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की। युवक ने बताया कि दोस्तों के कहने पर मजाक-मजाक में चूहे मार दवा पानी में मिलाकर पीते हुए वीडियो बनाना था।
फिलहाल युवक बिल्कुल स्वस्थ है। पुलिस ने युवक को परिजनों के हवाले करते हुए उसे सख्त हिदायत दी। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। सिंधौली थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि दोबारा ऐसी हरकत न करने के संबंध में युवक से लिखित बयान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों