Game Changer : क्यों उठाया राम गोपाल ने फिल्म के कलेक्शन पर सवाल ?

RG2

साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। फिल्म को लेकर निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कहा कि फिल्म को अब तक केवल सकारात्मक समीक्षा मिली है।

राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट डाली, इसमें राम चरण अभिनीत फिल्म पर कटाक्ष किया गया। उन्होंने फिल्म के कलेक्शन को लेकर भी अपनी बात कही है। पुष्पा 2 को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आई।

फिल्म कलेक्शन को लेकर बोले राम गोपाल वर्मा

उन्होंने कहा कि गेम चेंजर देखने के बाद वे अल्लू अर्जुन और सुकुमार के चरणों में गिरना चाहेंगे। उन्होंने कहा, अगर एस एस राजामौली और सुकुमार की राइटिंग्स ने रियल टाइम कलेक्शन में तेलुगु सिनेमा को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। मुझे सच में नहीं पता कि बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ 2, कांतारा के असाधारण उपलब्धियों को कमतर आंकने के इस अपमानजनक अपमान के पीछे कौन है और उनकी सभी उपलब्धियां अब गेम चेंजर के दावों के कारण संदेह के घेरे में होंगी।

गेम चेंजर को लेकर बोले राम गोपाल

उन्होंने अपनी पोस्ट पर कहा, ‘गेम चेंजर’ फिल्म का बजट 450 करोड़ है,अगर ‘आरआरआर’ को देखें तो 4500 करोड़ होनी चाहिए थी। वहीं, अगर ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन पहले दिन 186 करोड़ है तो ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 1860 करोड़ रुपये होना चाहिए था। मुद्दा यह है कि ऐसे आंकड़े दिखाए जाएं कि सब सच लगे। फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर यह सब विश्वास करने योग्य लगना चाहिए।

फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म से फैंस ने बहुत उम्मीदें बांध रखी थी। आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 97 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है, इससे पहले उन्होंने कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ फिल्म बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों