Kumbh festival Special: 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनें भोपाल से गुजरेंगे: देखें लिस्ट, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी
प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ताजा खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से है। यहां से गुजरने वालीं 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट सामने आई है। यात्री इन ट्रेनों में सफर कर महाकुंभ का आनंद ले सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। भक्तों को महाकुंभ मेला तक आसानी से यात्रा करने के लिए ये विशेष ट्रेनें भोपाल स्टेशन सहित मंडल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी होंगी।
भोपाल मंडल के एसीएम व पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे इन विशेष ट्रेनों को चलाकर यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बना रहा है। यह ट्रेन भोपाल, संत हिरदाराम नगर, इटारसी और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकती है।