यूपी: बैंक खाते में 84 लाख मिले, ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़े तार; तीन गिरफ्तार

Arrest_1734970347214_1734970347479

ऑनलाइन गेिमंग एप के लिए बैंक खाता खुलवाकर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल और कई एटीएम भी बरामद किए।

थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप में बैंक खाता लगाकर लाखों की ठगी करने वाले बसंत, आकाश और ऋषि को गिरफ्तार किया।  उनके कब्जे से एक लाख रुपये, सात मोबाइल, 18 एटीएम, छह चेकबुक, दो पासबुक, छह सिमकार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए।

तीनों आरोपी सीधे साधे लोगों को लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे। उनके बैंक में  चालू खाते खुलवाकर पासबुक, एटीएम और चेकबुक अपने पास रख लेते थे। खाता नंबर गेमिंग ऐप संचालकों को दे देते। हाल ही में एक खाते में  84 लाख का ट्रांजेक्शन होने पर पुलिस को मामले की जानकारी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों