Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास के घर बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है

prabhas
साउथ सुपरस्टार प्रभास इस समय इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। हालांकि अब खबर आ रही हैं कि 45 साल के एक्टर के घर बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है। 

ऐसी अटकलें तब शुरू हुईं जब राम चरण अपनी फिल्म गेम चेंजर को प्रमोट करने के लिए एनबीके सीजन 4 में आए थे। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि प्रभास आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की से शादी करने वाले हैं। 

ट्रेड एनालिस्ट के ट्वीट से मिला हिंट

ग्रेट आंध्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण ने एनबीके सीजन 4 के होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण से बात करते हुए शो में प्रभास की शादी के बारे में हिंट दिया। इतना ही नहीं ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर यही लग रहा है कि प्रभास शादी करने वाले हैं।

फैंस लगाने लगे अपने हिसाब से अंदाजा

वहीं इस खबर के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। विजयबालन के इस ट्विट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “क्रिश्चियन वेडिंग, वाह।” दूसरे ने ट्वीट किया, “मुझे नहीं लगता कि यह शादी के बारे में है, यह कोई प्रमोशनल कंटेंट हो सकता है।” तीसरे ने लिखा था,”प्रभास एक मैरिज सीन की शूटिंग कर रहे हैं, बस इतना ही।”
इससे पहले, प्रभास की मौसी श्यामला देवी ने पुष्टि की थी कि प्रभास जल्द ही शादी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शादी में मीडिया को भी आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने शादी की तारीख और दुल्हन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। 

फिल्म राजा साब में नजर आएंगे प्रभास

प्रभास आने वाले समय में द राजा साब में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल, संजय दत्त और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा साब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने किया है। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये प्रभास के करियर की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों