पटना: 5 कट्ठा जमीन के लिए महिला सिपाही और दारोगा की लव मैरिज में विवाद, मारपीट तक पहुंची बात

पटना: 5 कट्ठा जमीन के लिए महिला सिपाही और दारोगा की लव मैरिज में विवाद, मारपीट तक पहुंची बात

महिला सिपाही और दारोगा की लव मैरिज टूटी

पटना। पटना पुलिस की महिला सिपाही और दारोगा की प्रेमी कहानी को मंजिल मिलने ही वाली थी, लेकिन पूर्णिया की पांच कट्ठा जमीन ने दाेनों के रिश्तों में खटास ला दी। तनाव इस कदर बढ़ गया कि दारोगा ने प्रेमिका सिपाही की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उनका प्रेम प्रसंग चार महीने भी नहीं टिक सका और दारोगा की हरकतों से आजिज सिपाही ने महिला थाने में प्राथमिकी करा दी। मामले की जांच दारोगा रीना कुमारी को सौंपी गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, एक अप्रैल को महिला सिपाही और दारोगा की फोन पर बातें शुरू हुई और दोनों कुछ दिनों बाद पटना जू में मिले। इसके बाद दोनों ने घरवालों की रजामंदी से शादी करने का फैसला लिया। इस बीच दारोगा ने बताया कि पूर्णिया स्थित उसके गांव में 10 कट्ठा जमीन तीन लाख रुपये प्रति कट्ठा के दर से बिक रही है। इसके लिए उसने सिपाही से रुपये मांगे, लेकिन उसने देने में असमर्थता जताई। यहां से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई।

कुछ दिनों बाद दारोगा ने पांच कट्ठे की कीमत की व्यवस्था करने को कहा, लेकिन प्रेमिका के पास से उतने रुपये नहीं थे। वह 10 लाख तक देने को तैयार थी। इससे नाराज दारोगा ने सिपाही और उसके परिवार के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।कई बार प्रेमिका को मारा-पीटा भी, लेकिन 18 अगस्त को दारोगा ने सभी हदें पार कर दीं। आरोपित दारोगा पटना पश्चिमी के एक थाने में तैनात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों