राजस्थान में 33% आरक्षण के साथ तीन नई महिला बटालियन गठित होंगी

No Provision To Allow Transgenders Into National Cadet Corps (NCC) & Armed  Forces: Central Govt. Tells Kerala High Court

 

Rajasthan News:  पुलिस बल में नौकरी का सपना देख रही महिलाओं के सपने जल्द सच होने वाले हैं. राजस्थान में पुलिस भर्ती में आरक्षण 30 से 33 फीसदी किए जाने के बाद से अब तीन महिला बटालियन बनेंगी. प्रत्येक में 500 कांस्टेबल होंगी. प्रदेश में बटालियन की संख्या 21 हो जाएगी.

 

राजस्थान में पुलिस भर्ती में आरक्षण 30 से 33 फीसदी किए जाने के बाद से सरकार ने सीकर पद्मनी, अलवर में कालीबाई और बाड़मेर में अमृता देवी पुलिस बटालियन स्थापित करने की वित्तीय एंव प्रशासनिक वित्तीय मंजूरी दे दी गई है. गृह विभाग की दी हुई जानकारी के मुताबिक तीन बटालियन को मंजूरी दी गई है, जिसमें 2216 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें 500-500 पद कांस्टेबल भर्ती के होंगे.

 

बता दें कि प्रदेश सरकार ने पहले ही तीन बटालियन की स्थापना की घोषणा कर दी थी. पुलिस मुख्यालय अब तीनों बटालियन स्थापित करने की दिशा में जल्द काम शुरू करेगा.  प्रदेश में वर्तमान में 18 बटालियन हैं. अब इन तीन नई बटालियन को मिलाकर इनकी संख्या 21 होने वाली है.

राज्य की पहली महिला बटालियन हाड़ी रानी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी. इसका हेडक्वाटर अजमेर में है. इन तीन और बटालियनों के गठन से इनकी संख्या 4 हो जाएगी. राजस्थान में कुल 18 में आरएसी की 14 बटालियन हैं. इनके अलावा, मेवाड़ भील कोर की खैरवाड़ा एवं बांसवाड़ा, हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, महाराणा प्रताप बटालियन शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों