बिहार: सुरक्षाबलों ने नक्सली साजिश नाकाम कर 20 किलो विस्फोटक बरामद किया

गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने चकरबंधा और तारचुआं के जंगलों में एक ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की, जो नक्सली सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल करने वाले थे। यह साजिश खासतौर पर छत्तीसगढ़ में हुए हालिया आईईडी विस्फोट के बाद रची गई थी, जिसमें आठ जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद नक्सली इस बार गया जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
सुरक्षाबलों को पहले ही इस हमले के बारे में गुप्त सूचना मिल चुकी थी। 29वीं वाहिनी सशस्त्र बल के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता को यह जानकारी मिली, जिसके बाद 47वीं वाहिनी सीआरपीएफ और गया पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान दोनों टीमों ने चकरबंधा और तारचुआं के घने जंगलों में सर्च किया और वहां से 20 किलोग्राम विस्फोटक, 15 प्रेशर कुकर, 8 गैस सिलिंडर, 85 स्टील कंटेनर, 24 बंडल तार, 22 टीफिन बॉक्स, तीन किलो प्लास्टर ऑफ पेरिस, 110 डिस्पोजेबल सीरिंज, 132 लोहे के पाइप और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। यह सारी सामग्री नक्सली सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे।
सुरक्षाबलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इन सभी सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। गया के एसएसपी ने इस ऑपरेशन की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी जीत है, क्योंकि नक्सलियों की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बरामद विस्फोटक और सामग्री से साफ था कि नक्सली बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सूझबूझ और चौकसी ने उनकी योजना को विफल कर दिया। एसएसपी ने आगे कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी रहेगा।