राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 23 मंत्रियों को 41 जिलों का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 23 मंत्रियों को 41 जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया है अब यह सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में सरकार की जनकल्याणी योजना को आम जनता तक आसानी से पहुंचाएंगे और इस जिले में प्रवास करेंगे इसी बीच यह जनता से बात बातचीत संवाद भी स्थापित करने की कोशिश करेंगे। इससे पहले पूर्ववर्ती सरकार की ओर से बने हुए जिलों के आधार पर प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए थे लेकिन पिछले दिनों कैबिनेट में जिलों की कटौती के हुए फैसलों के साथ-साथ प्रभारी मंत्रियों को भी बदलने का फैसला लिया गया।
मंत्रिमंडल सचिवालय सूची के अनुसार दिया कुमारी उप उपमुख्यमंत्री को वित्त पर्यटन कला महिला एवं बाल विकास के साथ अजमेर और ब्यावर का प्रभाव दिया गया है। डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा आयुष और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी के साथ भीलवाड़ा और राज्य संबंध जिलों का प्रभारी बनाया गया है इसी प्रकार अनेक नेताओं को अलग-अलग विभागों के साथ जिला प्रभार के रूप में नियुक्त किया गया है और कमान सौंप गई है।