डेमी मूरी की जीत की गूंज इतनी तेज थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर तक खुद को उनकी सराहना करने से नहीं रोक पाईं

Demi-Moore
 एक एक्टर के जीवन में सबसे अच्छी बात क्या हो सकती है? एक कलाकार का काम होता है पर्दे पर अपनी बेस्ट परफॉरमेंस देना। उसके बाद एक्टर को ये उम्मीद रहती है कि उसके काम को ऑडियंस पसंद करेगी और प्रेज करेगी। ऐसा करने से उस कलाकार को भी काफी मोटिवेशन मिलता है। 

फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेता या अभिनेत्री ऐसे भी होते हैं जिन्हें कई साल लग जाते हैं वो नाम कमाने में जो कई अन्य कलाकारों को पहले ही मिल चुका होता है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हॉलीवुड में भी हैं जिनका नाम डेमी मूर हैं। उन्होंने लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया मगर इतने सालों के स्ट्रगल के बाद गोल्डन ग्लोब में उन्होंने अपना पहला अवॉर्ड जीता है। 

करीना कपूर ने की डेमी मूर की सराहना

डेमी मूरी की जीत की गूंज इतनी तेज थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर तक खुद को उनकी सराहना करने से नहीं रोक पाईं। दरअसल कल हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर ने सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता-मोशन पिक्चर्स-म्यूजिकल/कॉमेडी का खिताब अपने नाम किया। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म द सब्सटेंसके लिए मिला है। पुरस्कार जीतने के दौरान वो काफी भावुक भी नजर आईं। अपने भाषण में डेमी मूर ने बताया कि कैसे पहले उन्हें पॉपकॉर्न अभिनेत्री समझा जाता था।

करीना कपूर ने बीबीसी की एक पोस्ट जिसमें डेमी मूर अवॉर्ड लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। स्टोरी में उन्होंने दिल, ताज जैसे इमोजीज का इस्तेमाल करते हुए जताया कि डेमी काफी साहसी हैं और वो इस खिताब को वैल डिजर्व करती हैं।

स्पीच के दौरान भावुक हो गईं थीं अभिनेत्री

अपनी स्पीच में डेमी ने बताया कैसे आज से 30 साल पहले एक निर्माता ने कहा था कि वो केवल एक पॉपकॉर्न अभिनेत्री हैं। वह उस वक्त इस बात का असली मतलब नहीं समझ पाई थीं। इस बात का मतलब था कि वो कमर्शियल सिनेमा में काम तो कर पाएंगी लेकिन उनके काम को कभी याद नहीं किया जाएगा।

इस बात का जिक्र करते हुए उनका आंखों में आसूं में आ जाते हैं। इस दौरान डेमी मूर ने यह भी बताया कि जब उनका करियर उनके पीक पर पहुंचा तब उन्हें द सब्सटेंस की स्क्रिप्ट मिली और उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। 

डेमी मूर की फिल्मी करियर

डेमी मूर करीब 45 साल से हॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया है। द सब्सटेंस फिल्म में दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था और उनका यह किरदार इस फिल्म के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया है।

कोरली फरगेट द्वारा निर्देशित द सब्सटेंस ने न केवल मूर के अभिनय को दिखाया है, बल्कि इसके साहसिक मूल्यों को बाहर लाया है। इस फिल्म में मार्गरेट क्वाली, डेनिस क्वैड और ह्यूगो डिएगो गार्सिया ने भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों