दिल्ली-NCR मौसम: नोएडा-गाजियाबाद में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश, जानें दिल्ली-NCR का मौसम पूर्वानुमान
Delhi-NCR Weather: इस सप्ताह दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में 10 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. यह बारिश ठंड के मौसम को और बढ़ा सकती है.
दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहेगा, राजधानी के सफदरजंग, लोधी रोड, नजफगढ़, पालम, पीतमपुरा, अक्षरधाम व राजघाट समेत कई इलाके है घने कोहरे का अलर्ट जारी है
Noida Weather:
नोएडा में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में 11 जनवरी को बारिश का अनुमान है.