छिंदवाड़ा: बदमाशों ने गहने चमकाने का झांसा देकर देवरानी-जेठानी को लूटा

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में हनुमंती वार्ड में जेवर चमकाने के नाम पर दो बदमाशों ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिनदहाड़े देवरानी-जेठानी को झांसे में लेकर उनके 18 ग्राम सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने पांढुर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नंदा इरसकर और पुष्पा इरसकर ने बताया कि दोपहर में दो अजनबी उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने पहले पीतल के बर्तन को पाउडर से चमकाकर महिलाओं का विश्वास जीता और फिर सोने के जेवर चमकाने का प्रस्ताव रखा। नंदा इरसकर ने अपना 15 ग्राम का मंगलसूत्र और कान के झुमके उतारकर बदमाशों को सौंप दिए, जबकि पुष्पा इरसकर ने 3 ग्राम के झुमके दिए। बदमाशों ने जेवर लेकर वहां से भागने में सफलता हासिल की।
किशोर इरसकर ने बताया कि 20 दिन पहले भी इसी तरह की घटना क्षेत्र में हुई थी, जिसमें बदमाश जेवर चमकाने के बहाने सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। उन्होंने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और ऐसे शातिर ठगों से बचने की अपील की।
पांढुर्णा थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान लोगों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहकर ही ठगी से बचा जा सकता है।