गुना में दबंगों ने मचाया उत्पात, परिवार को पीटा, महिलाओं पर किया अभद्र व्यवहार

मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में रविवार रात एक अकल्पनीय घटना सामने आई, जिसमें एक सहरिया परिवार के पांच लोगों पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला किया। आरोप है कि गांव के पूर्व सरपंच उदयभान सिंह यादव और उनके साथियों ने महिलाओं को गालियाँ दीं और उनके मुंह पर पेशाब किया। इसके बाद उन्होंने पुरुषों को खेत के पास स्थित बिजली की डीपी तक घसीटकर करंट लगाने का प्रयास किया, हालांकि रात के समय बिजली नहीं होने के कारण यह प्रयास सफल नहीं हो सका। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह हमला 10 बीघा जमीन हड़पने के उद्देश्य से किया गया था।
घटना के बारे में पीड़ित हरिसिंह सहरिया ने पुलिस को बताया कि वह और उसका परिवार करीली के जंगल में अपने खेत के पास बने एक टपरे में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे उदयभान सिंह यादव अपने 15-20 साथियों के साथ वहां पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट की। हमलावरों ने अपने साथ दो ट्रैक्टर भी लाए थे, जिनसे उन्होंने लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया। इस हमले में हरिसिंह के अलावा उनके भाई जानी सहरिया, मौसी के लड़के बटन सहरिया और दो महिलाएँ घायल हो गईं।
इसके बाद, पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। हालांकि, एफआईआर में मुख्य आरोपी उदयभान सिंह यादव का नाम शामिल नहीं होने से पीड़ित परिवार में नाराजगी है। वहीं, घटना के दौरान यादव परिवार से भी एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस केस भी दर्ज किया है।
यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुई बताई जा रही है। पीड़ित हरिसिंह का कहना है कि उनके पास 10 बीघा जमीन का पट्टा है, जो उनकी मां के नाम पर दर्ज है, और यादव परिवार इस जमीन को हड़पना चाहता है। इस विवाद को लेकर ही आरोपियों ने इस अमानवीय वारदात को अंजाम दिया।