दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश , राजधानी बादलों की चादर में लिपटी

Women-out-walking-in-the-rain-on-Wednesday-evening_1717011550829

दिल्ली में मौसम का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। एक तरफ दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह बारिश हुई तो वहीं दूसरी तरफ सैटेलाइट तस्वीर जारी की गई है। जिसमें आसमान में बादल और कोहरा दिल्ली समेत उत्तर भारत में दिख रहा है।मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों जैसे नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइन्स में हल्की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी। वहीं मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट), एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम) गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, नंदगांव (यूपी) जैसे एनसीआर में बारिश की चेतावनी दी थी। दिल्ली में ठंड का सितम जारी है। इसी बीच एक सैटेलाइट तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में उत्तर भारत के कई राज्य कोहरे की चपेट में नजर आ रहे हैं। वहीं एक छोटे से हिस्से में बादल छाए हुए हैं। सैटेलाइट तस्वीरे में जिस हिस्से में बादल दिख रहे हैं। इसमें दिल्ली हरियाणा और यूपी के कुछ हिस्से हैं। जहां बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी। तस्वीर के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बादल और कोहरा छाया हुआ दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों