4 मेडिकल स्टूडेंट्स की पलटी कार, गंभीर रूप से घायल: हादसा जोधपुर रिंग रोड पर हुआ

Jodhpur: शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में डीपीएस ढाबे के सामने एक कार पलट गई। जोधपुर एम्स के पांच एमबीबीएस विद्यार्थियों में से चार घायल हो गए, जबकि एक सकुशल है। इससे कार बुरी तरह से खराब हो गई।

सूचना मिलते ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सब इंस्पेक्टर फगलूराम और एसीपी छवि शर्मा मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्स भेजा गया, जब वे एंबुलेंस बुलाया। एसआई फगलूराम ने बताया कि घटना तड़के तीन बजे हुई। कार पर पांच लोग सवार थे। इन लोगों ने अपने दोस्त की कार लेकर निकला।

इस दौरान, डीपीएस ढाबे के सामने कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 23 वर्षीय जयपुर निर्माण नगर निवासी नमित जैन पुत्र बच्छराज जैन, 23 वर्षीय अभयसिंह पुत्र अरविन्द चाहर, 22 वर्षीय न्यू बापू नगर भीलवाड़ा निवासी सुधांशु मीणा पुत्र मानसिंह मीणा और 22 वर्षीय चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी सुरेन्द्र मीणा पुत्र जसराज मीणा घायल हो गए। महेशकुमार, एक अन्य विद्यार्थी, को कोई चोट नहीं लगी।

उनका कहना था कि घायलों में से अभयसिंह और सुरेन्द्र गंभीर चोटों से घायल हो गए हैं। एम्स के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एम्स के मेडिकल विद्यार्थी अस्पताल में आ गए। फिलहाल, दुर्घटना की वजह पता नहीं चली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों