दिल्ली में पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक जाम की संभावना, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे प्रभावित

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार में शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसी के साथ वह बीजेपी के पक्ष में दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज भी करेंगे. पीएम मोदी की इस रैली के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए स्पेशल ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ताकि सड़कों पर भारी यातायात न हो और वाहनों का सुचारू रूप से संचालन जारी रहे.पीएम मोदी की रैली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात को बंद या नियंत्रित करने के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं. पुलिस ने लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के कुछ रूट्स पर इस रैली की वजह से यातायात प्रभावित होने की संभावना है.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. मॉल रोड (रिंग रोड)- हकीकत नगर रेड लाइट से आजादपुर चौक के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक है. इसी तरह जीटीके रोड-आजादपुर चौक से गुरुद्वारा नानक पियाऊ, भामाशाह मार्ग-मॉडल टाउन-1 से नानक पियाऊ, लाला अचिंताम मार्ग से ब्रह्मा कुमारी मार्ग पर गुजरांवाला से डेरावाल मार्ग, नाहर सिंह मार्ग- प्रेमबाड़ी चौक से इंदरलोक मेट्रो स्टेशन तक, गुलाब सिंह मार्ग पर सत्यवती कॉलेज से प्रेरणा चौक तक, स्वामी नारायण मार्ग पर दिल्ली जल बोर्ड रेड लाइट से लक्ष्मी बाई कॉलेज और महात्मा गांधी मार्ग ब्रिटानिया चौक आजादपुर तक ट्रैफिक प्रतिबंतिधत रखा गया है.