पंजाबी बाग फ्लाईओवर से दिल्ली को बड़ी राहत: रोजाना बचेगा 40 हजार घंटे का समय, साढ़े तीन लाख वाहन चालकों को फायदा!

पंजाबी बाग फ्लाईओवर से दिल्ली को बड़ी राहत: रोजाना बचेगा 40 हजार घंटे का समय, साढ़े तीन लाख वाहन चालकों को फायदा!
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को क्लब रोड स्थित पंजाबी बाग फ्लाईओवर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उनके साथ मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल, दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान और दिल्ली नगर निगम करोल बाग जोन के चेयरमैन राकेश जोशी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री आतिशी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले हमने आनंद विहार फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था, अब पश्चिमी दिल्ली या पंजाबी बाग ही नहीं सभी दिल्ली वालों के लिए पंजाबी बाग फ्लाईओवर एक तोहफा है। फ्लाईओवर के शुरू होने से दिल्ली वालों के रोजाना 40 हजार घंटे बचेंगे। साथ ही प्रतिदिन 3,45,000 वाहनों को रोजाना फायदा होगा। साथ ही वाहन चालकों का एक साल में 11 लाख लीटर पेट्रोल डीजल की बचत होगी।इस एक फ्लाईओवर के बनने से तकरीबन 65 हजार पेड़ लगाने के बराबर प्रदूषण रोका है। छह लेन के इस फ्लाइओवर से नजफगढ़, आजादपुर, राजा गार्डन और पश्चिम विहार इलाके में रोज आने वाले 3 लाख लोगों को तीन रेड लाइट के जाम से निजात मिलेगी। पिछले दस सालों में हमने 39 फ्लाईओवर, अंडरपास और एलिवेटेड रोड बनाए हैं, जो कि इतने कम समय में बनकर तैयार हुए हैं।आतिशी ने आगे कहा कि दस साल में डार्क स्पॉट खत्म करने के लिए आज दिल्ली में चार लाख स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। आज दुनिया में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे कही हैं तो वह दिल्ली में हैं। अब यहां तीन लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ट्रैफिक जाम के लिए दिल्ली पहले जानी जाती थी जहां दुनिया में चौथे नंबर पर आती थी। अब वह 44वें नंबर पर आ गई है। दस साल में साढ़े सौ किलोमीटर तक दिल्ली मेट्रो का एक्सटेंशन हुआ है। आज दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय देश के लोगों से ढाई गुना ज्यादा है। अगर हम पूरे देश की बात करें तो एक करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले राज्यों में अगर किसी की प्रति व्यक्ति आय अधिक है तो वह दिल्ली के लोगों की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *