Bihar: महिला राजस्वकर्मी ने दगाबाज दारोगा पर यौन शोषण का आरोप, शादी से किया इनकार

मुजफ्फरपुर में एक महिला राजस्व कर्मी ने पुलिस इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसने आरोपी इंस्पेक्टर के साथ 14 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन अब जब आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर बन गया, तो उसने शादी का वादा बदल दिया और दूसरी महिला दरोगा के साथ संबंध बना लिए। शादी की बात करने पर आरोपी ने इनकार कर दिया, जिससे महिला को काफी मानसिक आघात पहुंचा।महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों ने सरकारी नौकरी की तैयारी के दौरान शहर में एक साथ रहने का निर्णय लिया। इस दौरान दोनों ने लगभग 14 साल तक एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए एक दूसरे का साथ दिया और परीक्षा की तैयारी की। महिला ने बताया कि जब वह राजस्व विभाग में नौकरी पाने में सफल हुई, तो दोनों के बीच बातों का सिलसिला जारी रहा और शादी की योजना भी बनाई गई।
लेकिन जब आरोपी युवक दारोगा बनकर राजगीर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग लेने चला गया, तो उसने शादी की बात से इनकार कर दिया और धीरे-धीरे बातचीत भी कम कर दी।महिला का कहना है कि जब उसे यह जानकारी मिली कि आरोपी ने डीआईजी कार्यालय में एक महिला सब इंस्पेक्टर से नजदीकी बढ़ा ली है, तो उनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं। युवक ने महिला का नंबर भी ब्लॉक कर दिया और जब वह राजगीर में आरोपी से मिलने गई, तो उसे वहां से बाहर निकाल दिया गया। अब महिला ने महिला थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मदद की गुहार लगाई है।महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने इस मामले की जांच की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता से बयान लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। महिला के साथ इस घटना के बाद न्याय की उम्मीद अब पुलिस पर टिकी हुई है।