दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी, PWD से 5 दिन में रिपोर्ट की मांग

dvdc

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी आने के साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक की परेशानी बढ़ सकती है। पिछले सप्ताह उपराज्यपाल ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के विरुद्ध मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी।वहीं, अब मुख्यमंत्री आवास को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर सतर्कता विभाग ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से जांच करने को कहा है। उन्होंने 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सुख सुविधा पर भारी भरकम राशि खर्च करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए न तो कोई विश्वसनीय चेहरा है, न कोई विजन है और न ही कोई योजना है। उनका एकमात्र एजेंडा सुबह-शाम अरविंद केजरीवाल को गालियां देना है।गुप्ता ने कहा, उन्होंने 20 नवंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखा था। उपराज्यपाल ने छह दिसंबर को इस मामले की जांच के सतर्कता विभाग को जांच के आदेश दिए थे। सतर्कता विभाग ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को जांच सौंप दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *