Bigg Boss 18: क्या बिग बॉस मे झूठे है लव एंगल ?

क्या झूठा है करवीर और चुम का लव एंगल
बिग बॉस 18’ में कुछ समय पहले एडिन रोस, यामिनी मल्होत्रा बतौर प्रतियोगी नजर आई थीं। यह दोनों शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर गईं, लेकिन जल्द ही दोनों शो से बाहर हो गईं। हाल ही में दोनों को साथ देखा गया। एडिन, यामिनी ने मीडिया को बिग बॉस 18 में चल रहे लव एंगल की सच्चाई बता दी।