Bhool Bhulaiyaa 3 on Netflix: भूल भुलैया 3 ओटीटी रिलीज़ डेट का ऐलान

bhool bhulaiya

भूल भुलैया 3 नेटफ्लिक्स पर

कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी रिलीज़ डेट कंफर्म हो गई है। रिलीज़ के बाद सिनेमाघरों में दमदार कमाई करने वाली ‘भूल भुलैया 3’ 27 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। कार्तिक आर्यन ने खुद रूह बाबा बनकर एक वीडियो बनाया और ओटीटी रिलीज़ डेट का ऐलान किया है।

नेटफ्लिक्स ने कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का ऐलान किया। कैप्शन में लिखा गया है, “कार्तिक आर्यन अपने मजाकिया अंदाज़ के साथ आ गए हैं। रूह बाबा और मंजुलिका का फैस ऑफ देखने के लिए तैयार हो जाइए। भूल भुलैया 3 नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर को आ रही है। ”

भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बहुत बेहतर कमाई की। दरअसल ‘भूल भुलैया 3’ अजय देवगन की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन के साथ बड़े पर्दे पर आई थी। ऐसे में माना जा रहा था कि ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन से टक्कर नहीं ले पाएगी। हालांकि सैकनिल्क के मुताबिक इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 389.28 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया और सभी को हैरान कर दिया।

‘भूल भुलैया 3’ के साथ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन आई थी। भूल भुलैया 3 से बहुत ज्यादा बजट और एक्शन पैक्ड फिल्म होने के बावजूद इसे कार्तिक की फिल्म से कमाई के मामले में पिछड़ गई। सिंघम अगेन ने ओवर ऑल रन में दुनियाभर में 372.4 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *