Bihar Police: 101 डीएसपी अधिकारियों का ट्रांसफर, नई पोस्टिंग जारी

Source: Google

बिहार सरकार ने गुरुवार को 101 डीएसपी अधिकारियों की पोस्टिंग का ऐलान किया है। इनमें से अधिकांश अधिकारियों को अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात किया गया है, जबकि कुछ को स्पेशल टास्क फोर्स और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों में भेजा गया है। गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस बड़े तबादले में पुलिस अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया है।यह तबादला उन अधिकारियों के लिए किया गया है, जो इंस्पेक्टर पद से प्रमोशन पाकर डीएसपी बने थे। इनमें से कई अधिकारियों को अपराध अनुसंधान विभाग में पोस्ट किया गया है, जिनमें अनिमेश कुमार सिंह, मो. इमानुल्लाह, अनिरुद्ध प्रसाद, प्रिय रंजन, कृष्ण कुमार गुप्ता, रामनिवास, कैसर आलम, कुमार पल्लव, निहार भूषण, नेयाज अहमद, मितेश कुमार और वासुकीनाथ झा शामिल हैं। ये सभी अब डीएसपी के रूप में अपराध अनुसंधान विभाग में अपनी सेवाएं देंगे।

इसके अलावा, कुछ डीएसपी अधिकारियों को विशेष शाखा पटना में तैनात किया गया है। इनमें सोना प्रसाद सिंह, केशव कुमार मजुमदार, भूदेव दास, शरेन्दु शरद, साधुशरण ठाकुर, अमरेंद्र कुमार झा, फारुख हुसैन अंसारी, मनोज कुमार, मुकेश और दिलीप कुमार -1 का नाम शामिल है।कुछ अधिकारियों को विभिन्न जिलों में यातायात और रक्षित डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। रंजीत कुमार को बेगूसराय, संतोष कुमार सिंह को बक्सर, त्रिलोक कुमार मिश्रा को खगड़िया और विजय कुमार गुप्ता को कैमूर का यातायात डीएसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, अन्य अधिकारियों को जिलेवार रक्षित डीएसपी बनाया गया है, जिनमें नवादा, जमुई, लखीसराय, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *