Krrish 4 & War 2 in 2025 : कब ऋतिक रोशन ला रहे वॉर 2 और कृष 4 ?

फिल्म की शूटिंग मुंबई और यूरोप की कुछ लोकेशंस पर की जाएगी।
ऋतिक रोशन इस वक्त अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो ‘वॉर 2’ को बड़े लेवल पर ला रहे हैं। पर उनके खाते में कई बड़ी फिल्में भी हैं। इनमें से एक है ‘कृष 4’। ‘वॉर 2‘ का शूट खत्म करने के बाद वो क्या करेंगे, उसकी बड़ी प्लानिंग अभी से कर ली है।
साल 2025 में कई बड़े सुपरस्टार्स बड़ी प्लानिंग के साथ लौट रहे हैं। इनमें से एक हैं- ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan). YRF स्पाई यूनिवर्स वालों की ‘वॉर 2’ आ रही है। अब भी फिल्म का शूट खत्म नहीं हुआ है, पर जल्द ही वो इसका काम पूरा कर अगली फिल्म की तरफ बढ़ेंगे। उनकी अगली फिल्म है कृष 4 (Krissh 4)। फिल्म को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
साल 2013 में ‘कृष 3’ आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे छापे थे। अब मिड डे की एक रिपोर्ट सामने आ गई है। इसके मुताबिक, ‘कृष 4’ की अगले साल की गर्मियों में शूटिंग शुरू हो जाएगी। पर पहले वो ‘वॉर 2’ का काम खत्म करेंगे।
‘कृष 4’ को लेकर क्या है प्लानिंग?
‘कृष 4’ को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। लंबे वक्त से फैन्स ‘कृष 4’ के इस बड़े अपडेट का इंतजार कर रहे थे। पर अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल सुपरहीरो बनने से पहले वो पुराना सारा काम कंप्लीट करेंगे, उसके बाद ही आगे बढ़ेंगे। अप्रैल तक उन्हें किसी भी हालत में इसका शूट पूरा करना होगा।
इस रिपोर्ट से यह भी पता लगा कि ‘कृष 4’ से ऋतिक रोशन और करण मल्होत्रा 13 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। आखिरी बार ‘अग्निपथ’ के लिए साथ आए थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि राकेश रोशन और करण मल्होत्रा 2 साल से स्क्रिप्ट को फाइनल करने में लगे हुए हैं। हाल ही में पता लगा था कि बड़े स्केल पर तैयार हुईं कुछ सक्सेसफुल फिल्मों से इंस्पायर होकर ग्राउंड ब्रेकिंग सुपरहीरो पिक्चर बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और यूरोप की कुछ लोकेशंस पर की जाएगी।
पहले दो पार्ट्स ने कितनी कमाई की?
साल 2006 में ‘कृष’ रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह समेत कई स्टार्स ने काम किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर से 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘कृष 3’ साल 2013 में आई थी। फिल्म में ऋतिक-प्रियंका के अलावा कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई थी। ‘कृष 3’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 374 करोड़ रुपये था।
हालांकि, इस वक्त ऋतिक रोशन के लिए ‘वॉर 2’ सबसे अहम है। एक तो उन्हें YRF स्पाई यूनिवर्स की बाकी आने वाली फिल्मों के मंच तैयार करना है। इसके लिए बेहद जरूरी है उनकी इस फिल्म का अच्छा परफॉर्म करना। इतना ही नहीं, यह फिल्म अगर अच्छी कमाई करती है, तो उसका फायदा उनकी आने वाली पिक्चरों भी होगा।