“मित्र यदि दुर्योधन निकल जाए तो उसके रथ से…” कुमार विश्वास ने साधा केजरीवाल पर निशाना

Kumar vishvas

Lucknow: विख्यात कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में मेरठ में हुए कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को रामायण और महाभारत भी पढ़ाइए कहीं ऐसा ना हो की और आपके घर का नाम तो राम हो लेकिन आपकी सुरक्षा में कोई और उठा ले जाए. यह बयान सोनाक्षी सिन्हा के हाल ही में जहीर से हुए विवाह से जोड़कर देखा गया और इस पर कई टिप्पणियां और आलोचना सामने आई. लेकिन अब कुमार विश्वास ने रामायण महाभारत का जिक्र करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने अपूर्व अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करते हुए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में यह टिप्पणी की जिसकी खूब आलोचना और टिप्पणियां हो रही हैं.

कुमार विश्वास ने कहा “मैं फिर कह रहा हूं कि अपने बच्चों को महाभारत और रामायण पढ़ाओ इसका फायदा मुझे हुआ भी है मैंने महाभारत पड़ी थी तो मुझे पता है कि यह मित्र यदि दुर्योधन निकल जाए तो उसके रथ से उतरकर भाग जाओ वरना कर्ण की तरह मारे जाओगे” उन्होंने यह भी कहा कि रामायण महाभारत पढ़ने की बात कुछ लोगों को बड़ा बवाल कर दिया.

उनकी एक टिप्पणी को अरविंद केजरीवाल से जोड़कर देखा जा रहा है मैं अक्सर दिल्ली के पूर्व सीएम को ‘बौना दुर्योधन’ भी कहते आए हैं यही नहीं मंच पर कुमार विश्वास ने यहां तक कहा कि भगवान की कृपा थी कि मुझे इतनी महत्वपूर्ण लोग सुन रहे थे नहीं तो मैं भी दिल्ली में शराब के ठेके पर हिसाब कर रहा होता। इस दौरान कुमार ने विश्वास ने अपना पुराना संबंधों का जिक्र किया और सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की। कुमार विश्वास ने सीएम योगी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘वह दिन दूर नहीं हैं जब योगी केंद्र में आएंगे तो लोग यही कहेंगे कि नरेंद्र मोदी अच्छे व्यक्ति थे।’

योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

कार्यक्रम के दौरान जिंदाबाद के नारे लगने लगे तो कुमार विश्वास ने फौरन ही रोक दिया और टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सब मत करिए मैं अपने 7 साल इसमें बर्बाद कर दिए हैं कुमार विश्वास ने इस दौरान एक और टिप्पणी कीजिए सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भविष्य के भविष्यवाणी के दौर में देखा जा रहा है कुमार विश्वास ने कहा “एक वर्ग था जो कहता था कि अटल जी अच्छे हैं लेकिन आडवाणी जी कट्टर है फिर मोदी जी के लिए ऐसा कहा गया और वह दिन दूर नहीं जब आएगा कहा जाएगा कि पीएम तो अच्छे हैं” इस भाषण को इसी तरह कैसे देखा जा रहा है जैसे पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *