“दिल्ली में क्रिसमस डे पर यातायात सुधार : इन रूट्स पर ट्रैफिक से बचें, पुलिस की एडवाइजरी जारी”

DELHI POLICE TRAFFIC ADVISORY
क्रिसमस को लेकर यातायात पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वह बुधवार को प्रमुख चर्चों के पास वाहन लेकर न जाएं। वहां उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि चर्च के आसपास ट्रैफिक पुलिस के जवान परिचालन के लिए मौजूद रहेंगे।ट्रैफिक अफसरों के मुताबिक, क्रिसमस को लेकर किसी भी मार्ग को बंद नहीं किया गया है, लेकिन जिन मार्गों पर चर्च है, आवश्यकता पड़ने पर इन मार्गों पर ट्रैफिक को रोककर वैकल्पिक रास्ते पर भेजा जा सकता है।जिन चर्चों पर भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, उसमें गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च और चर्च रोड स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पसन शामिल हैं।