“सपा बसपा करती आई है अम्बेडकर के नाम पर वोटबैंक की राजनीति..” बोले केशव प्रसाद मौर्या

बाबा अम्बेडकर पर टिप्पणी पे टिप्पणी हो रही हैं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तथाकथित अपमानित टिप्पणी पर बसपा ने किया था प्रदर्शन का ऐलान। इन्हीं विवादों के बीच आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया। उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस तीनों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि अब उनका ये नाटक नहीं चलेगा क्योंकि जनता उनका सच जान चुकी है.

खबर वहां से शुरू हुई थी जब अमित शाह की टिप्पणी पर विपक्षी दलों ने धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया था कि अमित शाह ने अम्बेडकर का अपमान किया है जिससे उनके कई समर्थक आहत हुए. इस बीच, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मौर्य ने कहा, ‘‘भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया.’’

खुद के गिरेबान में झांकने की दी हिदायत

उन्होंने कहा, ‘‘करहल में दलित बेटी की हत्या और आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ने पर सपा की चुप्पी, बसपा का बार-बार रंग बदलना और कांग्रेस का घड़ियाली आंसू बहाना, इनके असली चरित्र को उजागर करता है.’’ मौर्य ने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘जो लोग गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान को तोड़-मरोड़कर नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’’ उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बाबा साहेब के आदर्शों का इन दलों ने बार-बार अपमान किया है.’’ डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के जरिए बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. अब सपा, बसपा और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा. जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *