पुरुष शिक्षक को मिली मातृत्व अवकाश, शिक्षा विभाग ने किया खुलासा

वैशाली जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) दे दिया। यह मामला हसनपुर ओसती स्थित उच्च विद्यालय से जुड़ा है, जहां पर तैनात बीपीएससी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने गर्भवती मानते हुए छुट्टी दे दी। विभाग ने शिक्षक द्वारा दी गई छुट्टी के आवेदन को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया, जिससे एक गड़बड़ी सामने आई।
जब यह मामला सामने आया, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि मैटरनिटी लीव केवल महिला कर्मचारियों को दिया जाता है। इस अनोखे मामले को लेकर शिक्षक के साथी मजाक उड़ाने लगे और सवाल उठाने लगे कि आखिर एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश कैसे मिल सकता है।
इस पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी, अर्चना कुमारी ने कहा कि यह एक गड़बड़ी थी और पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड हो गई थी। उन्होंने इस गलती को स्वीकारते हुए कहा कि पुरुष शिक्षक को इस तरह की छुट्टी नहीं दी जा सकती, और जल्द ही सुधार किया जाएगा।
यह घटना बिहार के शिक्षा विभाग के लिए एक और विवाद का कारण बन गई है, जो पहले भी विभिन्न कारणों से सुर्खियों में रहा है। इससे पहले वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में अंडा चोरी का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया था।