“अविनाश का एईशा पर गुस्सा, क्या अब दोनों के बीच होगी दोस्ती में दरार?”
Avinash Mishra Angry on Eisha Singh: बिग बॉस 18 में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ दुश्मन दोस्त बन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दोस्तों के बीच दरार आ रही है। हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है। इसमें अविनाश ईशा पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस बिहेवियर से ईशा भी दंग रह गई। शुरुआत से ही ईशा, अविनाश और एलिस काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। वहीं एलिस के जाने के बाद ईशा और अविनाश एक दूसरे के साथ खड़े रहे। अब फिनाले के करीब आते ही दोनों की दोस्ती में दरार आ सकती है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
रौद्र रूप में दिखे अविनाश
अविनाश मिश्रा का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला है। इस बार करण या रजत पर नहीं बल्कि ईशा पर उनका गुस्सा फूटा है। अविनाश के इस रूप को देख ईशा भी हैरान रह गईं। अविनाश ईशा पर इतने ज्यादा भड़क गए कि उन्होंने आस-पास की चीजें भी फेंकना शुरू कर दिया। घरवाले भी अविनाश को देखते रह गए।
क्यों भड़के अविनाश?
दरअसल अविनाश और ईशा के बीच एक बहस चल रही थी। इतने में ईशा अविनाश से कुछ कहती हैं और अविनाश इतने ज्यादा भड़क जाते हैं कि वो गुस्से में बोतल जमीन पर फेंक देते हैं। वहीं ईशा को चिल्लाते हुए कहते हैं कि कम से कम मुझे तो बोलने दो ईशा। अविनाश का ये रूप देख शिल्पा और कशिश भी दंग रह जाते हैं कि ये क्या कर रहा है। इतने में अविनाश सोफा उठाकर नीचे गिरा देते हैं। अविनाश का ये गुस्सैल रूप अपकमिंग एपिसोड में दिखाई देगा।
दोनों की दोस्ती में आई खटास
वहीं दोनों के बीच हुई इस बहस के बाद दोनों की दोस्ती में दरार भी आ सकती है। क्योंकि इससे पहले अविनाश को ईशा के साथ ऐसा बर्ताव करते नहीं देखा गया। बता दें ईशा और अविनाश के बीच दोस्ती में खटास तो देखने को मिल ही रही है। वीकेंड का वार में ईशा ने अविनाश को घर में सबसे ज्यादा झगड़ा करने वाला कंटेस्टेंट बताया था।