Laughter Chefs 2 Contestants List: “Laughter Chefs 2 की कंफर्म लिस्ट में 4 शॉकिंग नाम, किचन में मचाएंगे धमाल!”

1017-laughter-chefs-unlimited-entertainment-is-not-going-offair-gets-extension-reports

Laughter Chefs 2 Contestants List: भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ का सीजन 2 जल्द शुरू होने जा रहा है। बीते दिन ‘बिग बॉस 18’ में कॉमेडियन ने इस बात का खुलासा किया है। वहीं शो की पहली कंटेस्टेंट से भी घरवालों को मिलवाया। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इसमें चार ना चौंकाने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस सीजन में कौन-कौन किचन में तड़का लगाते नजर आएंगे।

पहला कंटेस्टेंट कंफर्म

‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। इसके खत्म होने पर फैंस काफी निराश हुए थे। वहीं जब मेकर्स ने सीजन 2 का अनाउंसमेंट किया तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट ‘मनारा चोपड़ा’ हैं। ‘बिग बॉस’ के बीते एपिसोड में भारती सिंह और मनारा चोपड़ा घरवालों को एंटरटेन करने आई थीं। इसी दौरान भारती ने मनारा का नाम कंफर्म किया। मनारा ‘बिग बॉस 17’ में भी नजर आ चुकी हैं।

कौन-कौन लिस्ट में शामिल?

वहीं मनारा के साथ बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स किचन में तड़का लगाते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर पूरी लिस्ट सामने आ गई है। इसमें एल्विश यादव, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, हरपाल सिंह, अभिषेक कुमार, रुबीना दिलैक,  मल्लिका शेरावत, राहुल वैद्य, अब्दु रोजिक, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के नाम शामिल हैं।

इन 4 को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड

बता दें भारती सिंह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी पहले सीजन में भी दिखाई दिए थे। अब दूसरे सीजन में भी ये अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। वहीं एल्विश, अभिषेक, रुबीना और मल्लिका शेरावत का नाम जान दर्शक भी चौंक गए। अब इनके फैंस शो में इनको देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *