सड़क हादसा: कार से टकराई पुलिस वैन, बरेली में सिपाही को पहुंची चोट

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात गश्त के दौरान पुलिस की जीप को कार से टक्कर लग गई। इससे पुलिस की जीप पलट गई। हादसे में एक सिपाही घायल हो गया।
बरेली के बड़ा बाईपास परधौली के पास रविवार रात पुलिस की गाड़ी को पीछे से ओवरटेक करते हुए कार ने टक्कर मार दी। कार सवार लोग हरियाणा के फरीदपुर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की जीप रोड किनारे खाई में पलट गई। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई। जीप ड्राइवर सचिन शर्मा चला रहे थे, कांस्टेबल जसवीर मामूली रूप से घायल हुए हैं। रात्रि ड्यूटी पर जीप में दरोगा शिवम कुमार और दरोगा अतरपाल भी सवार थे। इन दोनों के चोट नहीं आई है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।