Mushtaq Khan के किडनैपर का बिजनौर में पुलिस से मुठभेड़, जानें क्या है पूरा मामला?

Mushtaq Khan Kidnapping Case: मशहूर एक्टर मुस्ताक खान के किडनैपिंग केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एक्टर का अपहरण करने वाले आरोपी का एनकाउंटर हो गया है। यूपी पुलिस ने आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया है। इस बीच पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
दरअसल 20 नवंबर को एक्टर का दिल्ली एयरपोर्ट से अपहरण हो गया था। एक्टर मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर जो गाड़ी उन्हें पिक करने आई वो उन्हें मेरठ के बजाय दिल्ली के बाहरी इलाकों में ले गई। हाल ही में एक्टर जब मुंबई से लौटे तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किडनैपिंग की पूरी आपबीती सुनाई।
सोशल मीडिया पर शेयर की थी वीडियो
वहीं मुश्ताक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि किडनैपर्स ने उनसे 1 करोड़ की फिरौती की मांग की थी। जब उन्होंने देने से मना किया तो किडनैपर्स ने उन्हें खूब डराया और धमकाया। आरोपियों ने एक्टर को 12 घंटे बंधक बनाकर टॉर्चर किया था। जब वह पूरी रकम नहीं दे सके तो उनके और उनके बेटे के अकाउंट से आरोपियों ने 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
फरार आरोपी गिरफ्तार
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मुश्ताक आरोपियों के शिकंजे से छूट पाए। वहीं बिजनौर पुलिस थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी शिवा को धर दबोचा। वहीं अब मामले के मुख्य आरोपी लवी को भी गिरफ्तार कर लिया है।