“Digvijay Rathee ने Bigg Boss 18 का विनर बताया, जानिए कौन है उनका फेवरेट कंटेस्टेंट!”

कौन है बिग बॉस 18 का विनर?
दिग्विजय राठी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिग बॉस की ट्रॉफी के हकदार का नाम बताते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वह विवियन है क्योंकि वह लाडला है।” इस बयान के जरिए दिग्विजय ने विवियन को ताना भी मारा है, क्योंकि एक्टर शुरू से ही शो के लाडले हैं और कई बार बिग बॉस उनके लिए बायस्ड रहा है। फैमिली वीक आने के बाद से ही विवियन दोबारा एक्टिव हो गए हैं और सभी घरवालों उनके खिलाफ हो गए हैं।
क्यों बिग बॉस 18 से बाहर हुए दिग्विजय राठी?
दिग्विजय राठी को घरवालों की वजह से बाहर किया गया है। टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को राशन के लिए कंटेस्टेंट्स को रैंकिंग देने के लिए कहा गया था। दिग्विजय को 11वीं रैंकिंग मिली, क्योंकि ज्यादातर घरवालों ने उन्हें टारगेट किया। बाद में बॉटम में आने वाले कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग की गई और दिग्विजय राठी लास्ट में आने की वजह से शो से बाहर हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्विजय राठी के बाद शो से डबल एविक्शन भी हुआ है, जिसमें एडिन और यामिनी को बाहर किया गया है। इन दोनों के जाने के बाद शो में 11 कंटेस्टेंट्स बचेंगे जिनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी हासिल करेगा।